फ़िल्म जगत

भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान

मुंबई

भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है।

'पाताल लोक सीजन 2' में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे चर्चित कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसका प्रीमियर देश के 240 से ज्यादा देशों में होगा। इस क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वह खत्म हो गया है।

'पाताल लोक सीजन 1' की कहानी किस पर आधारित थी?
'पाताल लोक सीजन 1' साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान आई थी और इसने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया था। इसकी कहानी ने हर किसी को अंदर तक झंकझोर दिया था। सीरीज की कहानी तरुण तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ माई असासन्स' पर आधारित थी। अब सीजन 2 में क्या नया देखने को मिलता है, ये जानना दिलचस्प होगा।

'पाताल लोक 2' की कहानी?
कुछ दिन पहले इसका एक सस्पेंस से भरा टीजर जारी किया गया था। जिसमें खून से लथपथ जयदीप गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII यानी (दिसंबर 15, 1997) लिखा था, जो अलग ही क्रेज पैदा कर रहा था। इसकी कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास फिर से बुनी जाएगी। जिसमें वह एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करेंगे। इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार भी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button