खेल-जगत

ऑस्ट्रेलियाई ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मौका

मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के अगले दो टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. मेलबर्न और स‍िडनी में होने वाले चौाथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 70 साल से अधिक समय में अपने सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज को डेब्यू करने की तैयारी कर ली है. 19 साल के  खिलाड़ी सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.

कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन का भी कमबैक हुआ है. झाए इंजरी के बाद वापस टीम में आए हैं. वह द‍िसंबर 2021 में एशेज सीरीज के दौरान एड‍िलेड में खेले थे. उनकी कुल मिलाकर तीन साल बाद वापसी हुई है.

वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज सीन एबॉट की भी मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किया गया था.

मैकस्वीनी को उनके इंटरनेशनल करियर की खराब शुरुआत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जोश हेजलवुड को ब्रिसबेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टेस्ट सत्र के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. मैकस्वीनी ने BGT सीरीज में डेब्यू किया, जहां उन्होंने शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में महज 72 रन बनाए.

19 साल के कोंस्टांस को क्यों मिला मौका
19 साल के कोंस्टास की बात की जाए तो उन्होंने भारत के ख‍िलाफ केनबरा में प्राइम म‍िन‍िस्टर इलेवन की ओर से खेलते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं 6 दिसंबर को फर्स्ट क्लास मैच में 88 तो 17 दिसंबर को टी20 मुकाबले में 56 रन बनाए थे.

कौन हैं सैम कोंस्टांस
कोंस्टास को अक्टूबर-नवंबर 2024 में भारत ए के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए चुना गया था.  दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में, उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 73 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उनकी टीम को जीत हासिल करने में मदद मिली. इस समर सेशन में कोंस्टांस ने 736 रन बनाए थे, ज‍िस कारण उनकी कई लोगों ने तारीफ की.

कोंस्टास की क्रिकेट कमेंटेटेर्स और कई दिग्गजों ने तारीफ की थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की वकालत की थी. कोंस्टास ने 11 फर्स्ट क्लस मैचों में 42.23 के एवरेज से 718 रन बनाकर अपनी प्रत‍िभा के सबूत दिए. वहीं एक टी20 में 56 रन बनाए हैं.

कोंस्टांस रचेंगे ये इत‍िहास, टूटेगा कम‍िंस का रिकॉर्ड
कोंस्टास के उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन‍िंग करने की संभावना है. यदि बॉक्सिंग डे पर दाएं हाथ के सैम को बैगी ग्रीन कैप मिलती है तो वह मौजूदा कप्तान पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कम‍िंस ने साल 2011 में जोहान‍िसर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू के समय 18 वर्ष 193 दिन के थे.

वहीं कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी,  और सबसे कम उम्र के स्पेशल‍िस्ट बल्लेबाज भी बना जाएंगे. इससे पूर्व इयान क्रेग ने 1953 में एमसीजी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 17 वर्ष 239 दिन थी.

मेलबर्न में होगा BGT का अगला टेस्ट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 26 दिसंबर (बॉक्स‍िंंग डे) से होगा. इससे पहले 18 द‍िसंबर को हुआ गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो हुआ था. ऑस्ट्रेल‍िया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. फ‍िर भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोष‍ित की थी. इस तरह भारतीय टीम को 275 रनों का स्कोर जीतने के ल‍िए म‍िला था. लेक‍िन जब भारत का स्कोर 8/0 हुआ तभी पांचवें द‍िन खराब रोशनी और बार‍िश के कारण मैच नहीं हो पााया, बाद में इसे ड्रॉ घोष‍ित कर द‍िया गया.

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाए रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्ववॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button