देश

प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप के चलते पटना के बापू परीक्षा भवन में छात्रों ने जमकर किया हंगामा

पटना
बीपीएससी परीक्षा के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छात्रों ने प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाते हुए पटना के बापू परीक्षा भवन में जमकर हंगामा किया। सभी छात्र परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए। छात्रों का आरोप है कि 12.30 तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया। कुम्हार में भी छात्र सड़क पर उतर गए। हंगामे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे।

नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल हुआ है। उधर, बीपीएससी आयोग ने पेपर वायरल होने से इनकार किया है। आयोग का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा शुक्रवार को 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है।

राजधानी पटना में 60 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि कोई भी नकल न कर सके। बीपीएससी मुख्यालय में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग को लेकर हर जिला के अलग-अलग डेस्क बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button