फ़िल्म जगत

हमें अपनी हिंदुत्व वाली संस्कृति पर गर्व होना चाहिए: दीपिका

टीवी धारावाहिक रामायण में माता सीता की भूमिका के जरिये लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाली दीपिका चिखलिया भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में नजर आयेगी। दीपिका चिखलिया ने कहा,हमने तो उस दौर में हर घर में भगवान और हिंदुत्व को पहुंचाया था जिस दौर में भारत में सेक्युलरिज्म चरम पर था। अब तो खैर हालात भी उतने मुश्किल नहीं रहे। हमें गर्व होना चाहिए अपनी हिंदुत्व वाली संस्कृति पर। यह वसुधैव कुटुम्बकम वाली परम्परा है और हमें अपनी हिंदुत्व वाली परम्परा का निरन्तर निर्वहन करते रहना है। फिल्म हिंदुत्व के निर्देशक करण राजदान ने बताया कि हमारे पास जब इस विषय को लाया गया तभी हमने निर्णय ले लिया था कि इस विषय पर हम दुनिया के सामने एक बेहतरीन फिल्म बनाकर लाएंगे। हिंदुत्व सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है, यह 110 करोड़ हिंदुओं की पीड़ा और संवेदना है। टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट हैं। ‘हिंदुत्व’ के लेखक ऋषील जोशी और निर्देशक करण राजदान है। फिल्म में श्वेता राज के लिखे गीत पर संगीत रवि शंकर ने दिया है। दलेर मेहदी, अनूप जलोटा, मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने गाने में आवाज दी है। ‘हिंदुत्व’ में शीष शर्मा , सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की अहम भूमिका है। चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया, बहुत अरसे बाद देश में एक ऐसी फिल्म आ रही है जिससे कि हमारे पूरे समाज को गर्व होगा। इस देश मे सबकी बात होती आई है लेकिन कोई हिंदुत्व की बात नहीं करता था, अब हमारे देश में हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर भी बन रहा है और अब देश में बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button