रायबरेली में डकैतों ने पांच लाख के जेवर व 70 हजार नगद लूट के बाद की पीट-पीट कर हत्या
रायबरेली.
रायबरेली में डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक घर में बीती रविवार रात बदमाशों ने तांडव मचाया। एक घर में डकैती डाली और लूटने के साथ अधेड़ को राड और डंडों से पीट पीट कर मार डाला। घर में रखे करीब पांच लाख के जेवर व 70 हजार नगद लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।
ग्राम नरसवा निवासी उमाशंकर 55 वर्ष पुत्र सूरजू साहू पत्नी के साथ रहते थे। रविवार को उनकी पत्नी माधुरी अपनी पुत्री रेखा निवासी बेनी माधवगंज रालपुर गई हुई थी। मृतक का पुत्र राजेश घर से एक किलोमीटर दूरी पर रहता है। अधेड़ बीती रात घर पर अकेला ही था। बीती रात बदमाश सामने के दरवाजे से घर के अंदर घुसे। अधेड को अकेला पाकर उसके हाथ पैर बांध दिए। बदमाशों ने पहले अधेड़ को प्लास्टिक की पाइप से गला घोंटा। बदमाशों को जब अधेड़ की मौत हो जाने का भरोसा नहीं हुआ तो राड और फावड़े के डंडों से पीट पीट कर मार डाला। घर में रखें करीब पांच लाख रुपए कीमत के जेवर व सत्तर हजार रुपए नगद बदमाश उठा ले गए। अधेड़ घर में किराना की दुकान करता था। बदमाशों ने कमरे के साथ-साथ दुकान का भी ताला तोड़कर रखे सामान को उठा ले गए। सोमवार सुबह होने पर जब मृतक का नाती राज दूध लेने घर पहुंचा तो अधेड़ को खून में लथपथ देख कर रोने चिल्लाने लगा। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों का मजमा मौके पर लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। करीब दो घंटे बाद एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा, फॉरेंसिक टीम पहुंच कर घटनास्थल से जायजा लिया। मौके पर सर्विलांस टीम, एसओजी।सहित कई टीमें घटना को खुलासा करने में लग गई है।
हर साल नपा को मिलेगा 15 लाख राजस्व
ट्रांसपोर्टनगर के विकसित होने के बाद संचालन शुरू होने से नगर पालिका परिषद की राजस्व आय भी बढ़ेगी। नपा के जिम्मेदारों की मानें तो हर साल नगर पालिका को हर साल 15 लाख रुपए तक का राजस्व भी मिलेगा। इससे राजस्व की बढ़ोत्तरी में मदद मिलेगी। चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर के पूर्ण रुप से शुरू नहीं होने के कारण हर साल नगर पालिका को 12 से 15 लाख रुपए आने वाले किराए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। लोगों ने ट्रांसपोर्टनगर की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। पालिका की राजस्व बढ़ोत्तरी को देखते हुए कायाकल्प कराया जाएगा। मार्च से ट्रांसपोर्टनगर में सेवा पूरी तरह से शुरू ह हो जाएगी । इससे इलाका गुलजार हो जाएगा।