एडिलेड के चक्रव्यूह को भेद नहीं पाई टीम इंडिया, पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का है यहां एकछत्र राज
एडिलेड
पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड वाले चक्रव्यूह को तोड़ देगी। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। पिंक बॉल से इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को अभी तक एक भी टेस्ट मैच में हार नहीं मिली है। लगातार आठवीं जीत पिंक बॉल टेस्ट मैच में एडिलेड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की है। एक से एक बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया की टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में यहां हासिल कर चुकी है। भारत को भी 10 विकेट से एक शर्मनाक हार एडिलेड के मैदान पर झेलनी पड़ी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मेजबानों ने बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया का ट्रैक रिकॉर्ड पिंक बॉल से तो वैसे ही खतरनाक है, अगर बात सिर्फ एडिलेड ओवल की करें तो ये सौ फीसदी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 13 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में से 12 मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। वहीं, एडिलेड में पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 8 में से 8 मैच जीते हैं। इनमें से एक डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी के अंतर से जीता है, जबकि 3 मैच 100 रनों के ज्यादा के अंतर से जीते हैं, जबकि 3 मैच सात विकेट से ज्यादा के अंतर से जीते हैं। एक मैच कम मार्जिन से जीता है।
इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल से एकछत्र राज है। वहीं, टीम इंडिया अब तक चार टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेली है, जिनमें से दो ही मुकाबले अपनी सरजमीं पर टीम जीत पाई है। दो मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर गंवाए हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि पिंक बॉल भारतीय टीम को रास नहीं आ रही। खासकर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में। पिछली बार टीम पिंक बॉल टेस्ट में महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि, वह सीरीज भारत ने जीती थी, क्या इस बार भी ऐसा होगा, ये देखने वाली बात होगी।