छत्तीसगड़

नई लेदरी एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की फायनल ट्राफी एक नम्बर चर्च वार्ड ने जीती

मनेन्द्रगढ़

 नई लेदरी सदभावना स्टेडियम में  एलपीएल क्रिकेट वार्ड टूर्नामेंट रविवार को फाइनल मैच संघर्ष पूर्ण मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। 01नंबर चर्च वार्ड ने 13 नम्बर राजेन्द्र वार्ड को 39 रनों से पराजित कर दिया।

ज्ञात हो कि पिछले 11 नवंबर से सदभावना स्टेडियम के प्ले ग्राउंड में एलपीएल क्रिकेट का वार्ड लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा था। इस टुर्नामेंट में नई लेदरी के वार्डों की कई टीमों ने इसमें भाग लिया। रविवार को फाइनल के दिन टास जीतकर के 01 नम्बर चर्च वार्ड ने स्वयं को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 01 नम्बर चर्च वार्ड ने धमाकेदार पारी खेल कर 107 रन बनाए। जवाब में 13 नम्बर राजेन्द्र वार्ड के टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी व मात्र 68 रनों पर पुरी टीम सिमट कर रह गई और इस तरह 39 रनों से चर्च वार्ड ने मैच जीत ली।

मैच समाप्त होने के उपरांत परितोषिक वितरण किया गया। इस मैच के उभरते हुए खिलाड़ियों में विजेता टीम से 01 नम्बर चर्च वार्ड के विनोद को मैन आफ सीरीज, वहीं 01 नम्बर चर्च वार्ड के ही भरत को मैन आफ मैच, 06 नंबर शास्त्री वार्ड के अस्सू को बेस्ट बल्लेबाज एवं उप विजेता टीम से 13 नंबर राजेन्द्र वार्ड के गोलू को बेस्ट बालर से नवाजा गया।

सदभावना स्टेडियम प्ले ग्राउंड में मुख्य अतिथि भाजपा नेता अनिल केशरवानी जिलाध्यक्ष एमसीबी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा पटवा जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एमसीबी, श्रीमती सरोज यादव अध्यक्ष नपं नई लेदरी, इंद्र कुमार पटेल उपाध्यक्ष नपं नई लेदरी, प्रतिपक्ष नेता संजीवन लाल, रामसुमन मिश्रा पार्षद, गुलाब यादव, अशोक दाजू, लट्टू मंडल, विमल जैन, संतोष गुप्ता, बृज लाल देशमुख, रवि दीवान, सुनील, सुषमा कुशवाहा, सपना तिवारी, नीतू शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन इंद्र कुमार पटेल द्वारा किया गया।

एमसीबी भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनिल केशरवानी ने सदभावना स्टेडियम प्ले ग्राउंड में फायनल के दोंनो टीम को बधाई दियें और उनकी जमकर भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि अगर मन में ठान लिया जाये तो दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं। जिसका उदाहरण फायनल के इस मैच में देखने को मिला। अपना लक्ष्य प्राप्त कर एक नम्बर  चर्च वार्ड के विजेता टीम ने सिद्ध कर दिया और उपविजेता टीम को निराश नहीं होना चाहिए, जबकि उन्होनें भी कई टीमों को हराकर फायनल में जगह बनाई हैं। जो कि वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता आसान नहीं था। अंतत: काफी संघर्ष के बाद फायनल में जगह बनाई गई।

अंत में नई लेदरी की सरजमीं पर वह सभी खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व अतिथियों का आभार कमेटी द्वारा जताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button