लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत
भोपाल
प्रदेश में बाल विवाह रोकने के लिए अब सरकार केवल सरकारी मशनरी पर ही निर्भर नहीं रहेगी। विवाह कराने वाले विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं, शादी समारोहों में कैटरिंग वाले, बैंड वाले, डेकोरेशन वाले और फोटोग्राफरों की मदद भी लेगी। प्रदेश के सभी जिलों में इनकी कार्यशाला आयोजित कर सरकार इन्हें बताएगी कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें सहयोग करने वाले भी इसके लिए उत्तरदायी है। इसलिए ऐसे मामलों में वे सरकार को सूचना देकर वाल विवाह को रोके। बाल विवाह रोकने के लिए सूचना देकर बाल विवाह रोकने वाली बालिकाओं को भी सरकार सम्मानित करेगी।
गांवों में लगेंगे कैंप
प्रधानमंऋी मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों का विशेष कैंप आयोजित कर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों में शीघ्र पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं शीघ्र स्तनपान कराये जाने के संबंध में परामर्श दिया जाएगा।
निर्धारित मापदंडों को पूरा करने पर होंगे पुरस्कृत
ऐसी ग्राम पंचायें जिन्हें वर्ष 2023-24 में अथवा पहले के वर्षो में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेडली ग्राम पंचायत घोषित किया गया है एवं वर्तमान में भी निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाली लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 11 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
परीक्षा में अव्वल, शौर्यदल सदस्य होंगे पुरस्कृत
प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी बालिकाएं जिनका किसी प्रतियोगी परीक्षा, नीट, आईआईटी, इंजीनियरिंग आदि के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए चयन हुआ है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे शौर्य दल के सदस्य जिनके द्वारा उत्कृष्ट या उल्लेखनीय कार्य किया गया है उनको सम्मानित किया जाएगा।
साइबर क्राइम: बालिकाओं को करेंगे जागरुक
कक्षा आठवी से बारहवी कक्ष तक की बालिकाओं और महिलाओं को साइबर क्राइम को लेकर जागरुक करने कार्यक्रमों का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर गठित लाड़ली लक्ष्मी क्लब की सदस्य बालिकाओं के लिए साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा और मकर सक्रांति के वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया जाएगा।