हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम चार बजे, रांची में बड़े वाहनों की नो एंट्री
रांची
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह आज 28 नवंबर (गुरुवार) की शाम चार बजे से है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई दिग्गज शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं.
कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. गुरुवार शाम 4 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन (49) का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें मिलीं.
अकेले शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, 'हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह लोगों की जीत है.' हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है.
शपथ ग्रहण को लेकर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और विशेष यातायात व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सोरेन के अकेले शपथ लेने की संभावना है और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
ये मेहमान होंगे शामिल
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघायल के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, AAP नेता मनीष सिसोदिया, AAP सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद पप्पू यादव शामिल होंगे.
बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल
एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को रांची शहर के स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शहर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रांची में बड़े वाहनों की नो एंट्री, कार्यक्रम में भाग लेने वाले गाड़ियों को मिलेगी एंट्री
शपथग्रहण को देखते हुए रांची में बड़े वाहनों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है. रात 10 बजे तक गाड़ियों के आने पर पाबंदी है. इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली गाड़ियों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई है. वहीं छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की भी मनाही है.
हेमंत के शपथग्रहण में 1 लाख से अधिक लोग हो सकते हैं शामिल, जाम के कारण बंद किया स्कूल
हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. शाम चार बजे शपथग्रहण कार्यक्रम होगा जिससे जाम की स्थिति हो सकती है. ऐसी स्थिति में स्कूल खुला रहने पर बच्चे घंटों जाम में फंस सकते हैं. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया जाता है.
आज रांची में बंद रहेंगे निजी और अल्पसंख्यक स्कूल, शपथग्रहण के कारण लिया गया फैसला
नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण रांची शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी कोटि के निजी और अल्पसंख्यक स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी ऐसे स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र भेजा गया है.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा चाक-चौबंद
मोहराबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दर्जन भर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी अतिथियों के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं.