गया में कचरे के ढेर में विस्फोट, 2 भाई गंभीर रूप से घायल, मामले की हो रही जांच
गया
बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर में हुए विस्फोट से दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेल बिगहा डाक स्थान के समीप बादल कुमार और लक्ष्मण कुमार कचरा बीनने के दौरान थैली उठाकर पटक रहे थे। इस दौरान अचानक एक थैली फट गई, जिससे तेज धमाका हुआ।
दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल
इस घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल लड़के स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं। सूत्रों ने बताया कि धमाके के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को जेपीएन अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
'हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही'
पुलिस उपाधीक्षक नगर पीएन शाहू ने बताया कि पुलिस ने कचरे के ढ़ेर को सील कर दिया है। फिलहाल विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस घायलों के परिजनों से बात कर रही है। हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है।