छत्तीसगड़

डिप्टी सीएम साव करेंगे मुंगेली व्यापार मेला 2024 का भव्य शुभारंभ

मुंगेली

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आज स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित मुंगेली व्यापार मेला 2024 का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. यह आयोजन वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस आयोजन का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव शाम 5:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ करेंगे. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, और व्यावसायिक गतिविधियों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

छह दिवसीय आयोजन का मुख्य आकर्षण
मुंगेली व्यापार मेला 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा. यह मेला हर साल लोगों के बीच लोकप्रियता का केंद्र रहता है और इसे “मुंगेली का त्यौहार” के नाम से भी जाना जाता है. इस बार मेले में 250 से अधिक स्टॉल लगने वाले हैं, जिनमें फिश टनल, फूड जोन, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, हैंडीक्राफ्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग, और बच्चों के झूले शामिल हैं.

शहर की प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
इस बार मेले में “मुंगेली गॉट टैलेंट” के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. आज शाम 6:00 बजे प्रतिभागी अपने कला कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम के पहले दिन रात 9:00 बजे लोकप्रिय लोक गायिका अलका चंद्राकर अपनी टीम के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगी.

विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन
    27 नवंबर: रंगोली प्रतियोगिता (दोपहर 2:00 बजे), विषय – “आजादी का अमृत महोत्सव”.
    27 नवंबर: विद्यालयीन छात्रों का समूह नृत्य प्रतियोगिता (सायं 6:00 बजे).

व्यापार मेले की खासियत
यह मेला छोटे, मध्यम और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. मेले के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि, “इस बार की तैयारी खास है. स्थानीय प्रतिभाओं को मंच पर लाने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दिया गया है.”

वहीं इस व्यापार मेला को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मैदान में पहले ही चहल-पहल शुरू हो चुकी है. व्यापारियों और आयोजकों को विश्वास है कि यह मेला हर साल की तरह इस बार भी भव्य और सफल रहेगा.

आयोजन समिति की सक्रिय भागीदारी
मेले को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं. संयोजक रामपाल सिंह, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव सहित अन्य सदस्यों ने मेले की सफलता के लिए विशेष योगदान दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button