खेल-जगत

पीकेएल-11: यूपी योद्धाज ने पटना पाइरेट्स से पिछली हार का हिसाब चुकाया

नोएडा.
इस सीजन में पहले आपसी मुकाबले में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को हराया था और अब नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 74वें मैच में मेजबान यूपी ने पटना को 44-42 से हराकर हिसाब बराबर कर लिया।

अंतिम रेड तक चले इस मुकाबले में यूपी के लिए स्थानापन्न गगन गौड़ा ने 11 और भवानी राजपूत ने 10 अंक बनाए। देवांक को अंतिम रेड पर लपक यूपी की जीत पक्की करने वाले हितेश ने डिफेंस में 8 अंक बटोरे। पटना के लिए देवांक ने 18 अंक के साथ एक बार फिर समा बांधा और 10 अंक के साथ अयान ने उनका बखूबी साथ दिया।

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की औऱ यही कारण था कि चार मिनट बाद स्कोर 4-4 था। इसके बाद पटना को एक और अंक मिला और पिर देवांक ने अपनी पांचवीं सफलता के साथ पटना को 6-4 से आगे कर दिया। फिर डिफेंस ने भरत को लपक लिया। यूपी ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 7-7 कर दिया।

8-8 के स्कोर पर देवांक ने मल्टी प्वाइंट रेड किया। फिर अंकित ने भवानी को लपक फासला 3 का कर दिया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था और आशू ने अयान को लपक स्कोर 10-11 कर दिया। फिर हितेश ने संदीप का शिकार कर स्कोर फिर से बराबर कर दिया। पटना ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर केशव को लपक फिर लीड ले ली।

फिर अयान ने इसी तरह की रेड में दो अंक लेकर न सिर्फ फासला तीन का किया बल्कि यूपी को आलआउट की ओर भी धकेल दिया। फिर इसे अंजाम देते हुए पटना ने 18-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद देवांक ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ सुपर-10 पूरा किया। इस बीच यूपी के डिफेंस ने 17वें मिनट में पहली बार देवांक का शिकार किया।

इसके बाद यूपी ने बेहतर खेल दिखाया और पटना को आलआउट की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। पटना ने हालांकि 25-21 स्कोर के साथ पाला बदला। यूपी ने हालांकि आलआउट लेते हुए स्कोर 27-28 किया और फिर देवांक को लपक बराबरी कर ली। अयान ने पटना को लीड में बनाए रखा लेकिन गगन ने सुपर रेड के साथ यूपी को 34-32 से आगे कर दिया।

पटना ने हालांकि शानदार वापसी कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 35-35 कर दिया। ब्रेक के बाद यूपी ने 2 अंक की लीड ली और साथ ही गगन ने भी सुपर-10 पूरा किया। भवानी के सेल्फ आउट होने के बाद देवांक ने मल्टी प्वाइंट लेकर पटना को एक अंक से आगे कर दिया। इस बीच अक्षय को लपक अंकित ने यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।

अयान गए औऱ सुपर टैकल कर लिए गए। स्कोर 40-40 हो गया था। पटना ने एक अंक के साथ फिर लीड ली। सवा मिनट बचे थे और अयान डू ओर डाई रेड पर आए। हितेश ने उनका शिकार कर लिया। अब यूपी 42-41 से आगे थे। अब सिर्फ 58 सेकेंड बचे थे। फिर गगन डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे। यूपी अब 43-41 से आगे थे।

इस बीच देवांक ने सुमित को आउट कर स्कोर 42-43 कर दिया। यूपी के डिफेंस ने हालांकि देवांक को लपक दो अंक की लीड लेकर अपनी जीत पक्की कर ली। इसी के साथ यूपी ने पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। पटना को 12 मैचों में पांचवीं हार मिली जबकि यूपी ने इतने ही मैचों में छठी जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button