पीएम मोदी ने केरल की गायिका सूर्या गायत्री का भजन सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया
कोच्चि
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का देश और दुनिया भर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भगवन राम के भजन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे है। पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर भगवान राम का एक और भजन साझा किया है। इस भजन को 15 साल की सूर्या गायत्री ने गाया है। सूर्या गायत्री केरल की रहने वाली हैं और वो हिंदी और संस्कृत भाषा को नहीं जानती है।
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
केरल की नन्हीं भजन गायिका सूर्या गायत्री का भजन ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज जब अयोध्या धाम में श्री राम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्यगायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है। पीएम मोदी पहले भी अपने एक्स अकाउंट पर कई भजन ट्वीट कर चुके हैं। 8 जनवरी को भी एक भजन शेयर किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले स्वस्ति मेहुलस, जुबिन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर सहित कई गायकों के भजन भी शेयर कर चुके हैं।
कौन हैं सूर्या गायित्री
सूर्या गायत्री उत्तरी केरल के वडकारा के पुरमेरी गांव की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 15 साल है। गायत्री हिंदी भाषा नहीं जानती है, लेकिन उन्हें हिंदी और संस्कृत भाषा में कई भजन, श्लोम, मंत्र आदि कंठस्थ हैं। गायत्री ने छोटी उम्र में ही अमेरिका, लंदन, सिंगापुर सहित कई देशों में हनुमान चालीसा, भजन, विष्णु स्तोत्रम आदि की बेहतरी प्रस्तुति दी है। वे देशभर में फेमस हैं। गायत्री संगीत के साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है। परीक्षाओं में उनके हमेशा अच्छे नंबर आते हैं।