छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज में IPS ने 20 हजार युवाओं को परीक्षा देने किया मोटिवेट, हुआ स्वागत
बलरामपुर रामानुजगंज.
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान सदानंद कुमार के द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया था। वहीं उनके द्वारा जिले के छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विवेकानंद स्टडी सर्किल के माध्यम से 20 हजार से अधिक छात्राओं की मोटिवेशनल क्लास ली थी।
आज अपने गृह ग्राम झारखंड से आने के दौरान रामानुजगंज के लोक निर्माण विश्राम गृह में बड़ी संख्या में नगरवासियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं उनके कार्यकाल की सबने एक स्वर में जमकर सराहना की। इस अवसर पर कहा कि रामानुजगंज मुझे अपने घर जैसा लगता है। आप लोगों का प्यार मुझे हमेशा यहां खींच लाता है मुझे बहुत खुशी होती है कि क्षेत्र के हमारे युवा अब प्रायोगिक परीक्षाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं कई युवा पीएससी में चयनित हुए हैं। आने वाले समय में और अधिक युवा इस ओर आगे बढ़े इसके लिए मेरा सतत प्रयास एवं सहयोग रहेगा उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा में तैयारी करने वाले जिले के होनहार युवा कभी भी मुझसे संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते हैं। मुझे बहुत खुशी होती है कि मैं युवाओं के आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकूं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप तिवारी, वरिष्ठ व्यापारी कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुण केसरी, बलवंत सिंह रवि रंजन पाल अजय मनोकामना, जय कुमार चौबे धर्म प्रकाश केसरी आनंद चौबे आकाश तिवारी, पियूष गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
180 युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज जिला में रहने के दौरान सदानंद कुमार के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विवेकानंद स्टडी सर्किल की नीव रखी थी जिससे जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त करके 180 युवा विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं।
युवाओं के घर जाकर करते थे प्रोत्साहित
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजन जिला में रहने के दौरान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया था यहां तक की कक्षा दसवीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के घर में जाकर प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करते थे उनके प्रोत्साहन से कई हुआ आज विभिन्न पदों पर आ चुके हैं।