धर्म/ज्योतिष

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भूल से भी न लगाएं ये पौधे

वैसे तो घर में पेड़-पौधे लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। आजकर इनडोर प्लांट लगाने का भी चलन बढ़ा है। लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे भी बताए गए हैं, जिन्हें में लगाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया। इन पौधों को घर में लगाने से व्यक्ति की जीवन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। क्योंकि ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है।

बढ़ सकती हैं परेशानी
आजकल घरों में कैक्टस लगाने का चलन बड़ा है। लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो कांटेदार पौधों को कभी भी घर के अंदर नहीं लगना चाहिए। इसलिए गुलाब के पौधे को भी घर में लगाने से बचना चाहिए। इसी तरह बोनसाई के पौधे को भी घर के अंदर नहीं लगना चाहिए। वरना इससे घर के सदस्यों की तरक्की में रुकावट पैदा हो सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मेहंदी के पौधे को भी घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है। इसी प्रकार इमली का पेड़ भी घर में लगाना अशुभ माना जाता है।

इस बात करके ध्यान
घर में पौधों लगाते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि पौधे सूखने नहीं चाहिए। अगर कोई पौधा सूख गया है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए, वरना इससे घर में नकारात्कता फैलने लगती है। साथ ही ऐसे पौधे भी घर में न लगाएं, जिनसे दूध निकलता हो। ऐसे पौधों को अशुभ माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button