धर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

पुरी के शंकराचार्य ने कहा बंटेगे तो कटेंगे नारा सब पर होता है लागू

केजेएस सीमेंट के आवासीय परिसर में गोष्ठी एवं धर्मसभा कार्यक्रम आयोजित

Realindianews.com

सतना। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि बटेंगे तो कटेंगे नारा यह तो हर समाज पर लागू होता है। ईसाई भी, मुसलमान भी और यहां तक कि आतंकवादी भी अर्थ लगाएंगे कि हम बटेंगे तो कटेंगे। किसी भी बात में अतिव्याप्ति नहीं होनी चाहिए यह दोष है। मैहर में केजेएस सीमेंट के आवासीय परिसर में बुधवार से आरंभ दीक्षा, गोष्ठी एवं धर्मसभा कार्यक्रम में गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य ने बताया कि एक समय हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल उनके पास बहुत आया करते थे। तब उन्हें जय श्री राम का नारा मैंने दिया था जो आज सर्वव्यापी हो गया ।
हिंदू धर्म एक दर्शन विज्ञान है
निश्चलानंद जी ने कहा कि हिंदू धर्म एक दर्शन विज्ञान है और जो इसे व्यवहार में लाता है वह सनातनी है। पहले सभी सनातनी थे इसीलिए रोम में जो जीसस की प्रतिमा लगी है उस पर वैष्णव तिलक लगा हुआ है । पुरी के 145वें शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने कहा कि आजकल कुंडली जागरण को एक बड़ा जटिल विषय बना दिया गया है जबकि यह अत्यंत सरल है। केवल संयम से चलने से कुंडली स्वत: जागृत हो जाती है और व्यक्तित्व विकसित हो सकता है।
अनेक लोगों ने गुरु महाराज के पादुका पूजन में हिस्सा लिया
शंकराचार्य निश्चलानंद जी के धर्म सभा के यह कार्यक्रम गुरुवार और शुक्रवार को भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम में केजेएस सीमेंट के आवासीय परिसर में रह रहे अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित मैहर के भी अनेक नागरिक शरीक हुए। केजेएस सीमेंट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने भी शंकराचार्य से मुलाकात की और उनके प्रति आभार प्रदर्शित किया। समाजसेवी आदर्श चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों ने गुरु महाराज के पादुका पूजन में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button