देश

दरभंगा में ग्रामीण डाॅक्टर की हत्या, हत्या कर नदी किनारे फेंका

दरभंगा.

दरभंगा में अपराधियों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की हत्या कर दी। अपराधियों ने हत्या के बाद लाश को जीवछ नदी किनारे फेंक दिया। घटन बहेड़ी थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी में की है। कोपी मुसहरी में जीवछ नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने शौच जाने के क्रम में उसकी लाश देखने के बाद इलाके में शोर मचाया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इधर, घटना की सूचना स्थानीय लोगों बहेड़ी और बहेड़ा दोनो थाना की पुलिस को दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कुछ देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में बहेड़ी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीण डॉक्टर कैलाश ठाकुर (33) वर्ष के रूप में हुई। शव को देखने से लगता है उसकी हत्यारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। कैलाश का घर घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बहेड़ी थाना क्षेत्र के दुर्गीचक गांव में था। बड़े भाई राजेंद्र यादव व छोटे चाचा राम पुकार यादव ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को इस सुनसान जगह पर लाकर फेंक दिया है। लाश के ऊपर उसकी बाइक को गिराकर इस प्रकार छोड़ दिया गया था। ताकि इस वारदात को दुर्घटना के रूप में देखा जाए। बगल में ही मृत युवक का मोबाइल भी पड़ा मिला। शव पर गला दबाने तथा पीठ पर लोहे के रॉड से मारने का निशान दिख रहा। जबकि, उसका जीभ बाहर निकला हुआ था।

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
बहेड़ी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया लाश की जीभ बाहर निकले होने के कारण हत्या प्रतीत हो रही है। गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के हिसाब से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्यारे तक जल्द ही पहुंचा जा सकता है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेड़ी-बहेड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तार की मांग कर रहे लगे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। मृतक कैलाश तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें स्थान पर था। उसे एक 15 वर्ष व दूसरी 12 वर्ष की दो पुत्री और एक नौ वर्ष का पुत्र है। घटना के बाद कैलाश की मां शुभकला देवी, पत्नी जयमाला देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button