भोपाल आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की अगवानी
ओम बिरला बोले -कोई भी स्पीकर नहीं चाहेगा कि सदन के सदस्य निलंबित किए जाएं
भोपाल आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की अगवानी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की बिरला से मुलाकात
भोपाल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज भोपाल में हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी स्पीकर नहीं चाहेगा कि उसकी अध्यक्षता वाले सदन के सदस्यों का निलंबन हो। लेकिन संसद की भी कुछ मर्यादा होती हैं, सदस्यों को इसका ध्यान रखना चाहिए।' बिरला ने यह बात विधानसभा में विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राजधानी भोपाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगवानी की।
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधानसभा सदस्य रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
बिरला मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के लिए भोपाल आए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा के पहली बार निर्वाचित एवं अनुभवी सदस्यों को बिरला, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तोमर, उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डॉ सत्यपाल सिंह, अध्यक्ष लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति लोकसभा सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वतजनों का मार्गदर्शन मिलेगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। डॉ. यादव बिरला से मिलने यहां स्थित राजभवन पहुंचे और उनका अभिनंदन किया। बिरला सुबह ही राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। वे मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के लिए भोपाल आए हैं।