बिहार-सहरसा में सास के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या
सहरसा.
सहरसा के सौर बाजार थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव में शादी के 18 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय सोनम देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी अप्रैल 2023 में नीतीश पासवान के साथ हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को सोनम की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सोनम की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा गला दबाकर की गई है। सोनम के मामा रोशन कुमार पासवान ने बताया कि सोनम अपने ससुराल में अवैध संबंधों का विरोध करती थी, जो कि उसकी जान के लिए खतरा बन गया। रोशन का कहना है कि सोनम की सास और दामाद के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे, जिसका सोनम ने विरोध किया था। परिजनों ने बताया कि दीपावली से एक दिन पहले सोनम के पति नीतीश पासवान उसे मायके से विदा करा कर भगवानपुर स्थित अपने घर ले आया था। इसके बाद सोमवार को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के मामा ने पति नीतीश पासवान, बहनोई सत्यनारायण पासवान, सास पिंकी देवी और ननद पूनम देवी पर मिलकर सोनम की हत्या करने का आरोप लगाया है। सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक तकनीक से सबूत जुटाए जा सकें। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। सोनम की हत्या से उसके मायके वालों में आक्रोश है और गांव में भी इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। सोनम की मौत के बाद इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।