देश

बिहार-पूर्णिया में पेड़ से कर टकराने से एक की मौत और तीन घायल

पूर्णिया.

पूर्णिया के मीरगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। घटना में कार के अगले सीट पर बैठे पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का कारण कार चालक का आंख लगना बताया जा रहा है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज से कुरसेला जाने वाली स्टेट हाइवे पर हुई है।

घटना के फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानियों की मदद से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को आननफानन में पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। मृतक की धमदाहा थाना क्षेत्र के बरदेला गांव निवासी चंदन कुमार है। वह पूर्व पैक्स अध्यक्ष थे। जबकि घायलों में अनुप्रिया कुमारी, दिलीप महतो, बेटा युवराज कुमार और एक अन्य शामिल हैं।

दिवाली पर परिवार के साथ गांव गए थे चंदन
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मृतक चंदन कुमार दिवाली पर रामबाग स्थित घर से अपने पैतृक गांव धमदाहा के बरदेला गांव गए थे। गांव पर दिवाली को लेकर रविवार रात जागरण का कार्यक्रम आयोजित था। सभी इसी में शामिल होने गांव गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे सभी आज वापस रामबाग लौट रहे थे। इसी क्रम में रात में नींद पूरी न होने के कारण ड्राइविंग सीट पर बैठे को आंख लग गई। इसके चलते रफ्तार काफी तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

कार में दबे लोगों को बाहर निकाल गया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पर ही मौत हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय और पुलिस की मदद से कार में दबे लोगों को बाहर निकाल गया। वहीं घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मीरगंज थाना पुलिस बल की मदद से घायलों को आननफानन में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद से परिजनों में मातम पसरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button