मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन में हुई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

अनूपपुर

 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडोटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष द्वारा ज्ञान की देवी, वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह, एसडीएम अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, आधाराम वैश्य, पार्षद श्रीमती ऋतु सोनी, अभियोजन अधिकारी पुष्पेन्द्र मिश्रा, जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक संतोष कुमार बाजपेयी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा शासकीय सेवक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात् कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बांधा गया। इस अवसर पर भारत ज्योति उ.मा.वि. के विद्यार्थियों ने जनजागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जनजातीय परम्परा के गुदुम दल द्वारा परम्परागत वेशभूषा में पुष्पराजगढ़ के गुदुम दल के नृतकों ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उत्साह, उमंग व हर्ष का वातावरण निर्मित किया। कार्यक्रम का संचालन शा. कन्या उ.मा.वि. के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत के पीआरओ श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री संतोष बाजपेयी द्वारा किया गया।   

स्थानीय रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. के आडोटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में विविध सांस्कृतिक लोकरंग की प्रस्तुति के तहत केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर द्वारा स्वागत गीत, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर द्वारा यह देश है वीर जवानों का गीत का, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला गीत का, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा उठो जवान देश की वसुन्धरा पुकारती, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे, शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा डांडिया नृत्य, संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा कर्मा लोकनृत्य तथा भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक की व पुष्पराजगढ़ के गुदुम दल द्वारा लोकनृत्य की शानदार, मनभावन प्रस्तुतियां दी गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए सम्मानित किए गए प्रतिभागी

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर ने प्रथम स्थान, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ने द्वितीय स्थान व सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button