केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत, हुआ दर्दनाक हादसा
केरल
केरल के पलक्कड़ में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मण और एक अन्य अज्ञात पुरुष के रूप में हुई है, सभी तमिलनाडु के रहने वाले थे। यह घटना शनिवार शाम को भरतपुझा नदी पर बने शोरनूर रेलवे पुल पर घटी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ट्रेन ने उन्हें टक्कर मारी, तब वे पुल पर चल रहे थे। एक व्यक्ति के शव को खोजने के लिए नदी में तलाश जारी है।
यूपी में भी कई लोगों की मौत
इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ-गोंडा रेल मार्ग पर बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। जरवल रोड थानाक्षेत्र में झुकिया गांव की शाहजहां (42) और सलमा (40) रेलवे ट्रैक पार कर खेतों में नित्य क्रिया हेतु गई थीं।
वापसी में वे ट्रेन की आवाज सुनकर दूसरे ट्रैक के बीच रूक गईं और ट्रेन के निकलने का इंतजार करने लगीं। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच, जिस ट्रैक पर दोनों खड़ी थीं, उसी पर एक अन्य ट्रेन (मालगाड़ी) आ गई। मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इकदिल इलाके में कुरट गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे रील बना रहे दो दोस्तों की यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक हादसा आज तड़के सुबह सात बजे के आसपास तब घटित हुआ, जब दो दोस्त रेलवे लाइन के किनारे मोबाइल फोन से रील बना रहे थे तभी एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है।