छत्तीसगड़

छत्तीसगढ़-सूरजपुर में भाजपा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

सूरजपुर.

प्रदेश में आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं जिसमें दोनों ही पार्टी के भावी प्रत्याशियों में  मतदाताओं के नाम जोड़ने और काटने को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। इसी के मद्देनजर सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव मे स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंप मतदाता सूची में मुस्लिम समुदाय के लोगों के नाम में गड़बड़ी की आशंका पर जांच की मांग की है।

इसके मद्देनजर तहसीलदार व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने वार्ड क्रमांक 10 पहुंच जांच करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय मे काफी रोष दिखने को मिल रहा है। वही कांग्रेस अल्पसंख्यको को प्रताड़ित करने और उनमे भय पैदा करने की चाल भाजपा की बता रही है। गौरतलब यह है कि भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह के द्वारा अपने लेटर पैड में 62 मुस्लिम समुदाय के लोगों का नाम लिख करके भटगांव तहसीलदार को शिकायत किया एक पक्ष के द्वारा चुनाव जितने के लिए अन्य वार्ड के लोगों का नाम मतदाता सूची मे दर्ज करवा दिया जबकि ये सारे लोग यहां नहीं रहते है इसकी जाँच कर कार्यवाही किया जाए। वहीं दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद यास्मीन बानो ने भी करीब 20 लोगों की सूची तहसीलदार भटगांव को आवेदन के साथ देकर के मांग किया गया कि द्वारा दी गईं सूची की भी जांच की जाए। विवाद इसलिए शुरू हुआ की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भटगांव तहसीलदार, नगर पंचायत कर्मी और बीजेपी कार्यकर्ताओ का दल वार्ड क्रमांक सात मे सिर्फ मुस्लिम समुदाय के घरों में जाकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिए। वहीं वार्ड पार्षद की शिकायत को उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दिया। इस एक तरफा जाँच पड़ताल से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। लोगों ने इसे साजिश और द्वेषपूर्वक कार्रवाई बताया कार्यवाही बताया। वही इस संबंध में नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत भटगांव की जो मतदाता सूची प्रकाशित की गई है उसमें नाम जोड़ने और कटवाने का समय अभी है। भाजपा पदाधिकारी द्वारा सिर्फ समुदाय विशेष को टारगेट करके द्वेष पूर्वक जांच पड़ताल करवाया जा रहा है जो गलत है। वही अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अफरोज खान ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि भाजपा पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यकों की सूची देकर जांच पड़ताल करना ये साबित करता है की उन्हें एक समुदाय से कितनी नफरत है। इनके द्वारा समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। वार्ड नंबर 7 के पार्षद की सूची पर जांच ना करना  तथा भाजपा के सूची पर ही जाँच करना ये बताता है की अधिकारियों पर बहुत दबाव है।

आक्रोश को बढ़ता देख 15 वार्डों की जांच की मांग
नगर पंचायत भटगांव के 15 वार्ड है जिसके निर्वाचन हेतु वर्तमान में जो मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। उसमें काफी त्रुटि है। कई लोगों के नाम दो-दो वार्ड में दर्ज हो गए हैं। कई ऐसे लोगों के नाम भी अभी भी मतदाता सूची में दर्ज है। जो यहां से रिटायर होकर चले गए हैं तथा कई ऐसे लोगों के भी नाम भी मतदाता सूची में अभी तक दर्ज है। जिनका स्थानांतरण कई वर्ष पहले यहां से हो गया है। उनके नाम को काटने अथवा विलोपित करने हेतु कोई सामने नहीं आ रहा है और ना ही विलोपित हो पा रहा है। परंतु सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों की सूची बना कर जांच पड़ताल करवाने से लोगों को भाजपा की नियत पर शक हो रहा है। वही सिर्फ मुस्लिम समुदाय की जांच से आक्रोश देख देर शाम भाजपा भटगांव के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत के संपूर्ण 15 वार्ड के मतदाता सूची की जांच पड़ताल घर घर जा कर करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button