MP में बढ़ा ठंड का जोर …28 से ज्यादा जिले बारिश और कोहरे की चपेट में, आगे और बढ़ेगी ठिठुरन
भोपाल
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश से अगले 6 दिन तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह चार बजे तेज बारिश हुई। मध्यप्रदेश में पिछले 5 से 6 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। नए साल की शुरुआत से ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश सर्द हवाओं से ठिठुर रहा है। आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बारिश एवं घना कोहरा छा रहा है। यह सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
11 जनवरी तक बना रहेगा बारिश एवं कोहरे का दौर
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश से अगले 6 दिन तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं। छिंदवाड़ा में सुबह चार बजे तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। हरियाणा के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से प्रदेश में भी मौसम सर्द रहेगा।
शनिवार को 30 जिलों में छाया रहा घना कोहरा
आईएमडी के सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में अभी भी सिस्टम एक्टिव है, जो अगले दो से तीन रहेगा। दूसरी ओर, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) हरियाणा के ऊपर एक्टिव है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम सर्द रहेगा। शनिवार को भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। वहीं, आधे प्रदेश में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
आज ऐसा रहेगा एमपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभाग के साथ दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल जिले में बारिश का अनुमान जताया है। जबकि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और इंदौर में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। यहां विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रहने का अनुमान है।
एमपी का गुना सबसे ठंडा रहा
इससे पहले शुक्रवार को भी मौसम Weather forecast today सर्द रहा। कई जिलों में शीतलहर चलने से कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही तो दिन में हल्की बारिश का दौर भी चला। इससे प्रदेश के 13 जिलों में टेम्प्रेचर 20 डिग्री से कम रहा। गुना सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 15.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां दिन का तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री कम दर्ज किया गया। ग्वालियर भी लगातार सबसे ठंडा Weather forecast today बना रहा और यहां पारा 15.6 डिग्री पर पहुंच गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 19.9 डिग्री, इंदौर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 21.5 डिग्री दर्ज किया गया। वही गुना, सतना, नौगांव, खजुराहो, सागर, रीवा, धार, रतलाम और नर्मदापुरम में भी तापमान 20 डिग्री से कम रहा। सबसे अधिक तापमान नरसिंहपुर में 26 डिग्री दर्ज किया गया।