श्री अय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मंडला पूजा का हुआ शुभारंभ
महापौर योगेश ताम्रकार हुए महाआरती में शामिल , 27 दिसम्बर को शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी शोभा यात्रा
Realindianews.com
मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित अय्यप्पा मंदिर बंधवगढ़ कालोनी में 41 दिवसीय मंडला पूजा का भक्ति भाव के साथ शुभारंभ हो गया। प्रथम दिवस महापौर योगेश ताम्रकार नें पहुंच कर पूजा अर्चना की साथ ही विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सुबह से प्रति दिन होंगे विविध कार्यक्रम
मंदिर में विराजमान अय्यप्पा भगवान की सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक निर्माल्यम, अभिषेकम, गणपति होम, उष: पूजा, नैवेद्धम (भोग पूजा), सांय काल आरती, भजन कीर्तन भगवती सेवा, भोग पूजा, प्रसाद वितरण होता है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलेंगे। 27 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक निर्माल्यम, अभिषेकम, गणपति होमम् (हवन) उष:, पूजा, नैवेध्दम (भोग पूजा) होगी। सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक अय्यप्पा ज्योति यात्रा सिध्दार्थ नगर स्थित दुर्गा मंदिर से अय्यप्पा मंदिर तक आएगी।
27 को निकलेगी शोभा यात्रा
27 को शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा बांधवगढ़ कालोनी स्थित शंकर मंदिर पहुंचेगी। महाआरती में शामिल होगा सर्व समाज व्दारा 27 दिसम्बर को शोभायात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत करेगा। शोभायात्रा रीवा रोड सिध्दार्थ नगर स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा के साथ समाज की महिलाएं बच्चे मौजूद रहेंगे। अय्यपा मंदिर में गणेश, दुर्गा एवं अय्यपा भगवान की मूर्ति विराजमान है। मंदिर में प्रतिदिन सांयकाल कार्यक्रम आयोजित होते हैं।


