शादी की हर रस्म के लिए रकुल प्रीत, जैकी भगनानी का खास लुक
मोबाइल फोन के दुष्परिणामो को रुपहले पर्दे पर उकेरेगी ‘मोरल कॉप’
शादी की हर रस्म के लिए रकुल प्रीत, जैकी भगनानी का खास लुक
आलिया भट्ट बनीं वेब सीरीज पोचर की निर्माता, प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलाया हाथ
लखनऊ
जाने माने फिल्म निर्देशक पवन कुमार की नयी फिल्म ‘मोरल कॉप’ बच्चों के लिये खास तौर पर मोबाइल फोन के खतरनाक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेगी।
फ़िल्म इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे मोबाइल का अतिशय प्रयोग विचारशीलता का नाश कर एक भोले भाले इंसान को हैवान बना सकता है। फ़िल्म उन अभिभावकों को भी जागरूकता करेगी जो अपनी गतिविधियों को सुचारु रखने के लिये अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल के रूप में एक ऐसा ख़तरनाक उपस्कर थमा देते हैं जो उन्हें भटकाकर मूल्यों से, रचनात्मकता से, खेलों के मैदान से दूर ले जाता है।
फ़िल्म बड़ी प्रभावशीलता के साथ यह बात भी कहती है कि मोबाइल बच्चों के लिये एक ऐसा तिलिस्मी क़ैदख़ाना है जिसके अंदर जाने का रास्ता बड़ा सहल है, पर बाहर निकलने का रास्ता अत्यंत दुरूह है।
पवन कुमार इस फ़िल्म को प्रयोगात्मक सिनेमा के एक नये अध्याय के रूप में देख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फ़िल्म कलात्मक गहराई के साथ व्यवसायिक पुट भी लिये होगी और क्लास और मास दोनों की स्वाद कलिकाओं को भाएगी। निर्देशक द्वारा इस अन्वेषणात्मक तर्ज़ पर इस साल के अंत तक दो और फ़िल्में बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है।
गौरतलब है कि पवन कुमार अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह,बोमन ईरानी,अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी जैसे धाकड़ अभिनेताओं से सजी अपनी डाक्यूमेंटी ‘नाम था कन्हैयालाल’ के लिए काफ़ी तारीफ़ें बटोर चुके हैं जो वर्तमान में जियो सिनेमा में दिखाई जा रही है।
फ़िल्म मोरल कॉप की शूटिंग लखनऊ और समीपवर्ती इलाकों में की गयी है जिसमें कई स्थानीय कलाकारों की भागीदारी है। मुख्य कलाकारों में यजुवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश जैस, जहाँगीर खान, सुनील भार्गव, प्रतीक्षा सिंह,आरव शुक्ला, प्रिया विश्वनाथ, योगेश परिहार, सतीश त्रिवेदी,नरेंद्र पंजवानी, पंकज टिटोरिया, राम गंगवार,बृजभूषण,सर्वदमन सिंह, अमरेश और देविका सिंह शामिल हैं।
शादी की हर रस्म के लिए रकुल प्रीत, जैकी भगनानी का खास लुक
मुंबई
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी इस वक्त चर्चा में हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इनका विवाह समारोह गोवा में आयोजित किया गया है। यह शादी समारोह रिश्तेदारों, करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगा। दोनों के घर में शादी से पहले के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच रकुल और जैकी शादी में किस तरह के कपड़े पहनेंगे इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली तरीके से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प अपनाया है। शादी समारोह के बाद ये जोड़ा पौधे भी लगाएगा। रकुल और जैकी के परिवार ने किसी भी मेहमान को निमंत्रण नहीं भेजा। दोनों ने रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों और परिवार तक सभी को ई-इनवाइट भेजा है।
रकुल और जैकी अपनी शादी में बेहद खास लुक देने वाले हैं। दोनों शादी के हर कार्यक्रम में एक, दो नहीं, बल्कि पांच डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। दोनों मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन जैसे अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। इसमें सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी, शांतनु, निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जैसे मशहूर डिजाइनर शामिल हैं। रकुल अपनी मेहंदी इवेंट ड्रेस पर फुलकारी कढ़ाई करवाएंगी।
शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएंगी रकुल-जैकी-
फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि गोवा में शादी करने के बाद रकुल और जैकी अपने हनीमून के लिए कहां जाएंगे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी ने शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। वजह- हेक्टिक शेड्यूल के चलते दोनों शादी के बाद कुछ ही दिनों में काम पर लौट आएंगे।
अक्टूबर 2021 में रकुल और जैकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। दोनों के करियर की बात करें तो जैकी जल्द ही ''बड़े मिया छोटे मिया'' में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। रकुल प्रीत सिंह नितेश तिवारी की ''रामायण'' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी।
आलिया भट्ट बनीं वेब सीरीज पोचर की निर्माता, प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलाया हाथ
मुंबई
फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।पिछले काफी समय से अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर चर्चा में चल रहीं आलिया हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने को लेकर खबरों में थीं। ताजा खबर यह है कि आलिया अब बतौर निर्माता अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज के साथ जुड़ गई हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी की दुनिया के नामी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि अभिनेत्री और निर्माता आलिया उनकी आगामी मूल सीरीज पोचर में बतौर कार्यकारी निर्माता शामिल हो गई हैं।पोचर एक इनवेस्टिगेटिव क्राइम सीरीज है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
अमेजन प्राइम वीडियो की यह सीरीज एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित है।पोचर की कहानी भारतीय इतिहास में हाथीदांत के लिए हाथियों का शिकार करने वाले सबसे बड़े अवैध गिरोह के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं।पोचर अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है, जो मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में भारत और दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगा। सीरीज 23 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।आलिया ने सीरीज से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हैं।
अभिनेत्री बोलीं, इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है। पोचर का प्रभाव बेहद व्यक्तिगत था और वन्यजीव अपराध के मुद्दे पर रिची का चित्रण ने मुझे प्रभावित किया। मुझे विश्वास है कि पोचर सबकी आंखें खोलने का काम करेगी और सभी जीवित प्राणियों के प्रति दयालु होने का संदेश देगी।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दर्शकों पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली आलिया पहले ही निर्माण के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं।अभिनेत्री बतौर निर्माता पहली बार साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग्स से जुड़ी थीं।
आलिया ने इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया था। आलिया बतौर निर्माता अपने इस दूसरे प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं।रिची एक कनाडाई फिल्म निर्देशक और लेखक हैं। उनकी पहली फिल्म अमल 2008 में रिलीज हुई थी।रिची ने 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले पर आधारित सीरीज दिल्ली क्राइम का लेखन और निर्देशन किया। सीरीज ने 2020 में एमी अवॉर्ड जीता था।