श्री प्राणनाथ हॉस्पिटल सूरत में नि:शुल्क मेगा सर्जरी कैंप का शुभारंभ
श्री प्राणनाथ आरोग्य ट्रस्ट सूरत का अनुकरणीय कार्य

सूरत, गुजरात,realindianews.com। श्री प्राणनाथ आरोग्य ट्रस्ट सूरत व्दारा संचालित श्री प्राणनाथ हॉस्पिटल श्री प्राणनाथ मार्ग, वेड रोड, सूरत गुजरात में नि:शुल्क मेगा सर्जरी कैंप का 19 जनवरी रविवार को तुम सेवा से पाओगे पार की भावना के साथ शुभारंभ हो गया। ज्ञात हो कि नि:शुल्क मेगा सर्जरी कैंप स्व.जयन्तकुमार नगीनदास भावसार, हरेश कुमार (रमेश भाई) पी.भावसार यू.एस.ए., श्रीमती सुधाबेन एच.भावसार, दिनेश भाई भावसार डॉक्टर के सौजन्य से हो रहा है। पहले दिवस जिन्होने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया था उनका चिकित्सकों ने जांच कर उचित सलाह के साथ उपचार किया।
तुम सेवा से पाओगे पार-धर्मगुरु डॉ. दिनेश एम पंडित
इस मेगा सर्जरी कैंप के मेडिकल को-ऑर्डिनेटर धर्मगुरु डॉ.दिनेश पंडित जी ने बताया कि इस सेवा कार्य से सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क अच्छा इलाज मिल पाएगा। महामति प्राणनाथ जी का मूल वचन तुम सेवा से पाओगे पार की भावना को लेकर नि:शुल्क मेगा कैम्प का शुभारंभ हुआ है। देश विदेश से आए चिकित्साकों का भव्यता के साथ आत्मीय स्वागत धर्मगुरु दिनेश एम.पंडित जी ने किया। गुरु जी ने निजानंद सम्प्रदाय के उद्देश्य को विस्तार से बताया साथ ही सेवा से निजानंद सम्प्रदाय के जुड़ाव को भी बताया गया। सनद रहे चिरस्मरणीय संस्थापक अध्यक्ष श्री बम्हलीन गुरुजी श्री 108 तारतम ज्योतिजी महाराजजी की सेवा भावना को लेकर इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था।
एक दिन में दस से अधिक आपरेशन हुए
मैगा सर्जरी कैंप के पहले दिवस दस से अधिक आपरेशन सफल चिकित्सकों व्दारा किए गये। ज्ञात हो कि मैगा सर्जरी कैंप में हलकी गांठ/वद्रावर, थायराइड ग्रांथी का ट्यूमर या कैंसर, पित्तशय की पथरी, स्तन सर्जरी,ट्यूमर या कैंसर, बवासीर/मस्से/फिस्टुला/पुराने मस्से इत्यादी, एपान्डिसाइटिस (पथरी), हर्निया आदि के आपरेशन किए जाएंगे। महिलाओं के विविध रोगों के भी आपरेशन होंगे। दांतो से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी चिकित्सकों व्दारा उपचार किया जाएगा। कान से जुड़ी दिक्कतों को लेकर भी समस्या का निदान इस कैम्प में किया जाएगा।