निजानंद संप्रदाय

सोनगीर धाम में पांच दिवसीय ब्रम्हज्ञान महोत्सव श्री 108 पारायण के साथ शुरु

बढ़ी संख्या में शामिल हुए सुन्दरसाथ


सोनगीर,realindianews.com। श्री राज श्यामा जी की असीम कृपा एवं श्री श्री 108 परमहंस श्री रामरतन दास जी महाराज की सद प्रेरणा से तपोस्थली सोनगीर में 108 श्री तारतम सागर पारायण के पंच दिवसीय कार्यक्रम का भव्यता के साथ रविवार 19 जनवरी को प्रारंभ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में सुन्दरसाथ शामिल हुए। सोनगीर वहीं तपो भूमि है जहां सतगुरु परमहंस श्री रामरतन दास जी महाराज ने अपने सतगुरू श्री राजनारायण महाराज से निजनाम रूपी आध्यात्मिक सम्पदा प्राप्त की। आयोजन में देश के कोने-कोने से प्रणामी धर्म के संतजन, विव्दजन, संगीतज्ञ एवं धर्म प्रेमी सुंन्दरसाथ जी ने पहुंच कर शोभा बढ़ाई है। सुबह श्री राजस्यामी जी एवं परमहंस श्री रामरतन दास महाराज की भव्य शोभायात्रा श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सोनगीर से तपोस्थली तक निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्यता के साथ स्वागत हुआ। उक्त कार्यक्रम संत श्री श्रीपाल दास जी महाराज एवं समस्त ट्रस्टीगण श्री रामरतन दास जी महाराज तपोभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट सोनगीर धुलिया महाराष्ट्र है। ट्रस्ट के प्रमुखों में यशपाल चौहान, अनिल कांसार, अक्षय कुमार, श्यामपाल, जय प्रकाश काम्बोज एवं रमेश पंडित कांसार आदि हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button