मध्यप्रदेश

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक श्री वर्मा को टीओएफटी अवार्ड

भोपाल
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक श्री प्रकाश कुमार वर्मा को जलवायु संरक्षण थीम के अंतर्गत प्रतिष्ठित टीओएफ टाइगर्स ट्रेवल अवार्ड संस्था ने नई दिल्ली में उप विजेता के रूप में सम्मानित किया। यह अवार्ड टाइगर रिजर्व के लिये गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उप संचालक के पद पर पदस्थ श्री वर्मा को अखिल भारतीय स्तर पर वन्य-जीवन संरक्षण से जुड़ी संस्था टीएफटी द्वारा ऑफ द इयर-2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री वर्मा 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। इन्हें यह सम्मान कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थापना के दौरान चीता प्रोजेक्ट की सफलता के साथ जैव विविधता संरक्षण, प्रजातियों के परिचय और प्रभावी वन अग्नि प्रबंधन, शांतिपूर्ण व्यवस्थापन, वन्य-जीव संरक्षण के कार्य में कम्युनिटी को जोड़ने में अग्रणी कार्यों के लिये प्रदान किया गया है।

टीएफटी एक स्वयंसेवी संस्था है, जिसका गठन वर्ष 2004 में वन्य-जीव संरक्षण, पर्यटन, प्लास्टिक मुक्त जंगल, बाघों के संरक्षण में योगदान जैसे उद्देश्यों को लेकर किया गया है। संस्था अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत है। टाइगर रिजर्व में संसाधन मुहैया कराने के साथ यह संस्था वन्य-जीव संरक्षण से जुड़े लोगों को हर वर्ष सम्मानित भी करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button