बिहार-मधेपुरा में कमरे में फांसी पर लटका मिला शिक्षक
मधेपुरा.
मधेपुरा में बीपीएससी का शिक्षक का किराए के घर फंदे से लटका हुआ शव मिला। घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी वार्ड नौ की है। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी मंगल मंडल के बेटे प्रवीण कुमार (30) के रूप हुई। वह पारसमणी उच्चतर विद्यालय में अंग्रेजी विषय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बभनी पंचायत के सरपंच राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय के प्राध्यापक जब शिक्षकों की उपस्थिति बना रहे थे तो इनके मोबाइल पर फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया। हाजिरी बनाने के बाद स्कूल के शिक्षक बाजार आए हुए थे कुछ बिजली के सामान के लिए। बगल में ही उसका कमरा था। इसलिए वो लोग वहां पहुंच गए। लेकिन, प्रवीण कुमार का कमरा अंदर से बंद था। बगल के लोगों को बुलाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो दंग रह गए। प्रवीण का शव पंखे से लटक रहा था था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। दोपहर डेढ़ बजे तक परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। परिजनों के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।
26 सितंबर को शिक्षिका की लाश मिली थी
इस बाबत मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व 26 सितंबर को गम्हरिया थाना क्षेत्र के टोका गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली थी। शिक्षिका अदिति ने अपने किराए के मकान में अंदर से दरवाजा बंदकर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह उत्तरप्रदेश के अयोध्या की रहने वाली थी।